एड्स दिवस से बचाव की जानकारी दी।
भगवानपुरा -नेहरू युवा केंद्र खरगोन के द्वारा ब्लाक भगवानपुरा में युवाओं को एडस् की बिमारी से बचने के लिये जागरूक किया दुनियाभर में हर साल एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। एड्स के बारे मे जानकारी दी गयी और युवाओं को जागरूक किया गया एड्स से केसे बचा जाए भगवानपुरा से स्वयं सेवक ईश्वर सिसोदिया से जानकारी प्राप्त हुई ।जिसमें उपस्थित युवा आनंद खोडे, शिवम सोलंकी, पवन वर्मा, प्रकाश प्रजापत, नीलेश वाशकले, रोहित मालवीया, विक्की चौधरी, आनंद राठौड़, आदि उपस्थित थे। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।