मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया आयोजन छात्रों ने बनाई रेड रिबन की आकृति

 
सीहोर 


 

 

 


  

  राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय सुभाष उच्च.माध्य.विद्या.में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता नीलकंठ द्वारा छात्रों को एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर छात्रों ने रेड रिबन की आकृति बनाई और जनजागरूकता के संबंध में जाना।
    जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ नमीता नीलकंठ ने जानकारी देते हुए बताया कि एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में महाविद्यालयों में अध्यययनरत छात्रों सहित स्कूलों में भी जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती संध्या कंसोटिया, काउंसलर श्रीमती पुष्पा साहू, श्री कुलदीप तिग्गा ने भी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सावधानी ही बचाव के अंतर्गत विभिन्न जानकारियां छात्रों को प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री यू.के.खान, श्री रैकवाल, श्री माधव सिंह अहिरवार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...