सोमवार, 2 दिसंबर 2019

एड्स विषय पर पैरालीगल वालेंटियर्स को संवेदनशील बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

एड्स विषय पर पैरालीगल वालेंटियर्स को संवेदनशील बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
-
भिण्ड | 


 

 

 


   

  

  ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में एड्स विषय पर पैरालीगल वालेंटियस को संवेदनशील बनाने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
   राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसारए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में एड्स विषय पर पैरालीगल वालेंटियर्स को संवेदनशील बनाने एवं इस विषय पर विस्तृत जानकारी देने हेतु इस विषय पर कार्य कर ही एनजीओ संस्था सर्वोदय विंध्य विकास समिति के सहायोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    इस कार्यक्रम में समिति की ओर से आये श्री सलीम अली, प्रवीण मगरडे तथा अन्य लोगों ने एड्स विषय के सभी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री देवेश शर्मा, ट्रेनी जज श्री स्वास्तिक सावंत, श्री मुकेश कोरी, श्री भूपेन्द्र सिंह, कु. मोहिनी भदौरिया, दीक्षा अग्रवाल ट्रेनी जज भिण्ड एवं समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन इस अभियान के समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह परमार पैरालीगल वालेंटियर के द्वारा किया गया।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...