रतलाम | |
रतलाम जिले में सघन सुदृढीकरण टीकाकरण पहल कार्यक्रम के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम की नियमित मानिटरिंग और सुपरविजन करने हेतु कहा। उन्होने स्पष्ट किया कि टीम वर्क करें समस्याओं का मूल्यांकन करें और अपने स्तर पर तथा वरिष्ठों को सूचित करके समस्या का समाधान करें। कलेक्टर ने लक्ष्य पूर्ति के निर्देश देते हुए कहा कि एएनएम के कार्य नहीं करने पर उसके साथ सुपरवाईजर भी दण्डित होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले के 139 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण 90 प्रतिशत से कम है, इन क्षेत्रों में कवरेज शत-प्रतिशत करने के उददेश्य से अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 6 से 16 जनवरी, 3 से 13 फरवरी और 2 से 12 मार्च इस प्रकार तीन चरणों में टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वर्षा कुरील ने बताया कि हेड काउंट सर्वे कराकर छूटे बच्चों के लिए डयु लिस्ट तैयार की जाएगी और टीकाकरण किया जाएगा। एक छूटे बच्चे को टीककरण स्थल पर लाकर टीका लगवाने वाले स्कूली बच्चे को टीकाकरण राजदूत और क्षेत्र के दो से पांच छूटे बच्चे को टीकाकरण स्थल पर लाकर टीका लगवाने वाले स्कूली बच्चे को टीकाकरण चेम्पियन के रूप में सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को रतलाम शहरी क्षेत्र और जावरा शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम पर फोकस करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के विभिन्न चिकित्सक, डीपीएम, डा. जी.आर. गौड, बीईई, एमईआईओ, सुपरवाईजर, एएनएम, एलएचव्ही आदि उपस्थित रहे। |
मंगलवार, 31 दिसंबर 2019
एएनएम के कार्य नहीं करने पर उसके साथ सुपरवाईजर भी दण्डित होंगे सघन सुदृढीकरण टीकाकरण पहल की जिला टास्क फोर्स बैठक संपन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...