एजुकेट गर्ल्स संस्था की ब्रॉंण्ड एम्बेसडर एवं अभिनेत्री सुश्री कटरीना कैफ तथा संस्थापिका श्रीमती सफीना हुसैन द्वारा ग्राम मियापुरा का निरीक्षण |
- |
धार | |
एजुकेट गर्ल्स संस्था की ब्रॉंण्ड एम्बेसडर एवं अभिनेत्री सुश्री कटरीना कैफ एवं संस्था की संस्थापिका श्रीमती सफीना हुसैन द्वारा नालछा विकासखण्ड के ग्राम मियापुरा में मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रीकान्त बनोठ द्वारा ब्राण्ड एम्बेसडर एवं अभिनेत्री सुश्री कटरीना कैफ एवं संस्था की संस्थापिका श्रीमती सफीना हुसैन का आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथि द्वारा शाला में संस्था द्वारा संचालित ज्ञान का पिटारा गतिविधि का अवलोकन किया गया और गांव के दो परिवारों से बालिका शिक्षा पर चर्चा की गई। संस्था द्वारा प्रत्येक गॉव में एक टीम बालिका (स्वयं सेवक) है, जो गॉव में बच्चों, माता-पिता, शिक्षकों, एस.एम.सी. के सदस्यों और समुदाय के अन्य लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास करता है ताकि सभी मिलकर अपने गांव को शिक्षा की दिशा में अग्रसर कर सके। इस दौरान सुश्री कटरीना कैफ जिले के 15 गांवों की टीम बालिका (स्वयं सेवक) के साथ चर्चा की व उनके अनुभवों को सुना। साथ ही सुश्री कटरीना केफ द्वारा ग्राम मियापुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ बाल एक्टिविटी, ज्ञान का पिटारा गतिविधि में स्वयं भाग लिया गया तथा संस्था गर्ल्स एज्यूकेट के इन प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष कुमार वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री वीरेन्द्र कटारे, परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री कमलसिंह ठाकुर, स्टेनो टू कलेक्टर श्री दीपक गायकवाड़ एवं संस्था के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा पृथक से टीम बालिकाओं से चर्चा की और बालिका शिक्षा के प्रति उनके कार्यो की प्रशंसा की। |
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019
एजुकेट गर्ल्स संस्था की ब्रॉंण्ड एम्बेसडर एवं अभिनेत्री सुश्री कटरीना कैफ तथा संस्थापिका श्रीमती सफीना हुसैन द्वारा ग्राम मियापुरा का निरीक्षण -
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...