मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

एक माह में इंदिरा गृह ज्य़ोति योजना में दी 122.50 करोड़ की सब्सिडी (खुशियों की दास्ताँ) मप्रपक्षेविविकं के 32.40 लाख उपभोक्ताओं को मिली 1 रूपये यूनिट में बिजली

 
इन्दौर | 


 

                 मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मालवा और निमाड़ के लगभग 32.40 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना में सस्ती यानि 1 रूपए यूनिट में प्रथम 100 यूनिट बिजली 100 रूपए में दी जा रही हैं। इस योजना के तहत पिछले एक माह में 122.50 करोड़ रूपए की सब्सिडी बिजली उपभोक्ताओं को दी गई। प्रत्येक घरेलू बिजली बिल में सब्सिडी एवं भुगतान योग्य राशि का स्पष्ट उल्लेख किया जा रहा हैं।
                मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि इंदिरा गृह ज्योति योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को माह में 150 यूनिट तक खपत करने पर पहले 100 यूनिट बिजली 100 रूपए में प्रदान की जा रही हैं। इस योजना में 150 यूनिट 30 दिन के अंतराल से खपत वाले प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता पात्र होते हैं। श्री नरवाल ने बताया कि गत एक माह के दौरान योजना में 32.40 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इन्हें 122.50 करोड़ की सब्सिडी दी गई। जिन उपभोक्ता को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिल रहा हैं, उन्हें पीले रंग के बिल प्रदान किए जा रहे हैं। शेष को पूर्व की तरह सफेद रंग के कागज पर छपे बिल वितरित हो रहे हैं । श्री नरवाल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशन में इंदिरा गृह ज्योति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की सतत समीक्षा की जा रही हैं। हर पात्र उपभोक्ता को घरेलू उपयोग के लिए पहले 100 यूनिट तक बिजली मात्र 100 रूपए में प्रदान की जा रही हैं। बिजली कंपनी के सभी 15 जिलों में औसतन दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता योजना का लाभ ले रहे हैं, सबसे ज्यादा इंदौर जिले में तो सबसे कम आगर जिले में उपभोक्ता हैं।
            श्री नरवाल ने बताया कि इंदिरा गृह ज्य़ोति योजना में लाभान्वित हुए अव्वल जिलों में सर्वाधिक इंदौर में 4.70 लाख उपभोक्ताओं को 16 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसके बाद उज्जैन में 2.97 लाख उपभोक्ताओं को 13.17 करोड़, धार  में 3.25 लाख  उपभोक्ताओं को 13 करोड़, खरगोन में 2.80 लाख उपभोक्ताओं को 10.23 करोड़, रतलाम में 2.30 लाख उपभोक्ताओं को  9.56 करोड़ और देवास में 2.34 लाख उपभोक्ताओं को 9.51 करोड़ की सब्सिडी दी गई।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...