गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

एक शाम खाटू  नरेश श्याम बाबा के नाम, विशाल भजन संध्या का आयोजन सम्पन्न ।



बडवाह   ---हारे के सहारे  श्याम प्यारे के जयघोष के साथ एक शाम खाटू नरेश श्याम बाबा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन स्थानीय कवर कालोनी पूजा गार्डन के सामने बडवाह में 18 दिसम्बर बुधवार सायंकाल 6बजे से हुआ ।श्री श्याम इच्छा से सजी साँवरे की महफ़िल के आयोजक  " करने वाला श्याम कराने वाला श्याम  " श्री खाटू श्याम सेवक परिवार बड़वाह रहा । 



*आकर्षक फूलों के दरबार के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन*


खाटू श्याम बाबा सेवक परिवार के भक्तों ने बताया कि श्री श्याम प्रभु का भव्य आकर्षक फूलों से दरबार को सजाया गया । खाटू नरेश श्याम बाबा के भजनो को गाकर बाबा को रिझाया  सुप्रसिद्ध भजन गायिका  रेशमी शर्मा (पटना) नम्रता करवा (मुम्बई) एवम् भजन गायक रवि शर्मा (इंदौर)की  संगीतमयी टीम ने ।



*  अलौकिक ज्यौत प्रज्जवलित कर भक्तों ने लगाए छप्पन भोग एवम्   श्रध्दालुओ पर इत्र एवं पुष्प वर्षा की *


श्री खाटू श्याम सेवक परिवार  के तत्वावधान में देर रात्रि तक चली भजन संध्या मे श्रद्धालु झूम झूम कर नाचे एवम्् बाबा की आराधना की ।  इत्र एवं पुष्प की वर्षा की गयी जो आकर्षण का केंद्र रही ।



 श्रद्धालु पलक पावड़े बिछाकर  खाटू नरेश श्यामबाबा  के  श्रंगार के दर्शन की एक झलक पाने को आतुर होते हुए नजर आए।आयोजन की समाप्ति के बाद महाआरती  प्रसादी का वितरण किया गया ।क्षेत्र के श्रद्धालुओ ने उम्मीद से अधिक  संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...