एनसीआर और सीएबी पर कुछ राजनैतिक दलों की सार्वजनिक आमसभा आज शनिवार को
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) एडवोकेट सोहेल हाशमी, एडवोकेट ज़हीर उद्दीन अर्श,निंबाजी ने बताया कि एनसीआर और सीएबी जैसे काले क़ानून के विरोध में एम आई एम, मुस्लिम लीग और वंचित बहुजन आघाड़ी के संयुक्त तत्वाधान में एक आम सभा का आयोजन आज 14 दिसंबर 2019 शनिवार को रात्रि 9 बजे से रेंजर ऑफिस के सामने,मंडी बाज़ार, बुरहानपुर में किया गया है, जिसमें तीनों राजनैतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त इस क़ानून पर अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। आयोजकों ने जनता से अपील की है कि अपने अधिकारों के समर्थन में और काले क़ानून के विरोध में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इस आमसभा में शामिल होकर एकता का परिचय दें।