एनसीएल निगाही परियोजना में सुरक्षा में हुई चूक कोयला टेलर हुआ हादसे का शिकार ।
परियोजना के अंदर हाई वोल्टेज लाइन के पोल को मारा जोरदार टक्कर चालक की बची जान।
*सिक्योरिटी बेरियल पर सिक्योरिटी की लापरवाही भी आई सामने टेलर के एंट्री रजिस्टर में टेलर के चालक का नाम वह लाइसेंस नंबर गलत पाया गया जिससे साफ जाहिर होता है बेरियल पर सिक्योरिटी के द्वारा सही तरीके से ना तो चालको का लाइसेंस चेक किया जाता है और ना ही सही तरीके से रजिस्टर में इंट्री किया जाता।*
*जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी।*
*पब्लिक लुक सिंगरौली*
*विनोद कुमार सिंह*
एनसीएल के निगाही परियोजना में सीएचपी के पास दोपहर में कोयला ट्रेलर से बड़ा हादसा होने से बचा कोयला लेने जा रहे टेलर *UP 64 AT 4012* ने हाई वोल्टेज लाइन के पोल को जोरदार टक्कर मार के पोल को गिरा दिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना पर मौजूद लोगों का यही कहना था कि ड्राइवर की जान बच गई यह बहुत बड़ी बात है लेकिन इस घटना से एनसीएल के निगाही परियोजना में कई घंटों तक विद्युत सप्लाई बंद रही जिससे परियोजना को नुकसान भी हुआ।
ड्राइवर के गलती की सजा मिली टेलर के मालिक को।
निगाही परियोजना में जिस टेलर से घटना घटी उस टेलर को निगाही परियोजना से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया जिससे मोटर मालिक को भी काफी नुकसान हुआ
जिस बेरियल से टेलरों की इंट्री होती है व बैरियर सिक्योरिटी विभाग के अंदर में है वहां पर जो भी लापरवाही हो रही है उसकी पूरी जिम्मेदारी सिक्योरिटी विभाग की है।
प्रबंधक निगाही परियोजना।
सिक्योरिटी बेरियल पर हो रहा पैसों का खेल कैसे बताएंगे आपको अगले खबर में जल्द......।