बुधवार, 4 दिसंबर 2019

एस.पी.अजय सिंह सुव्यवस्थित करेंगे शहर की यातायात तथा पार्किंग की व्यवस्थायें, दुकानदारों को देंगे समझाईश

एस.पी. अजय सिंह शहर की यातायात तथा पार्किंग की व्यवस्थायें करेंगे सुव्यवस्थित , दुकानदारों को देंगे समझाईश 



बुरहानपुर- शहर में फैली  अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियमों के विपरीत पार्किंग तथा आवागमन व्यवस्था को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से अब बुरहानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह यातायात पुलिस टीम के  साथ मैदान में उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर में गांधी चौक से लेकर पांडुमल चौराहे तक शाम के समय एवं दोपहर में स्कूल के समय यातायात बाधित हो जाता है।



तथा दुकानों  के सामने ग्राहकों के वाहन खड़े करने से भी यातायात प्रभावित हो जाता है। तथा स्कूली वाहन भी कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए तथा वाहन पार्किंग की समस्या को लेकर नगर निगम के अधिकारियों तथा शहर के दुकानदारों के साथ बैठकर सामंजस बनाया जाएगा एवं उन्हें समझाईश दी जायेगी यह बात पत्रकारों के सौहार्द भेंट में यातायात व्यवस्था के प्रश्न पर प्रत्युत्तर में एस पी अजय सिंह ने कही। आपने कहा कि आवश्यक हुआ तो गांधी चौक से लेकर पांडुमल चौराहा तक एकांकी मार्ग करने के प्रयास किए जाएंगे जिससे आम नागरिकों को गुजराती मार्केट तथा अन्य दुकानों में  खरीदी करने के लिए आवागमन में समस्या उत्पन्न ना हो। इसमें दुकानदारों के हितों का ध्यान भी रखा जाएगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...