सोमवार, 16 दिसंबर 2019

एसपी ने जिले को माफिया मुक्त जिला बनाने के निर्देश दिये, भिण्ड जिले में संगठित अपराध करने वालों तथा उन्हें सहयोग, देने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की दी हिदायत, प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

















  •  




























माफिया के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक
एसपी ने जिले को माफिया मुक्त जिला बनाने के निर्देश दिये, भिण्ड जिले में संगठित अपराध करने वालों तथा उन्हें सहयोग, देने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की दी हिदायत, प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
भिण्ड | 


 

 

 

   
    पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने कहा कि भिण्ड जिले में किसी भी अपराधी को माफ नहीं किया जायेगा। उनके तथा उन्हें सहयोग देने वालों के विरूद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। भिण्ड जिले को माफिया मुक्त जिला बनाया जायेगा। जिले में किसी भी श्रेणी में संगठित अपराध करने वालों का अपराध क्षम्य नहीं होगा। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई कर आमजन को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा।
    पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने कलेक्टर कार्यालय सभागार में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर सहित जिले के अनुभागो से एसडीएम एंव एसडीओपी तथा सभी संबंधित विभागो के जिला अधिकारी मौजूद थे।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने कहा कि संगठित अपराध करने वाला अपराधी समाज के लिये घातक है वह माफी के लायक नहीं है। माफ करते रहने से वह माफिया बन जाता है। वह समाज को किसी न किसी तरह परेशान करता रहता है। समाज में भय का वातावरण रहता है। आमजन को परेशान करने वालों को चैन से नहीं रहने दिया जायेगा। उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा। अपराधियों एवं अपराध को जड़मूल से समाप्त करने के लिये प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सहयोग देने वालों को भी नहीं छोड़ा जायेगा।
    पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसका प्रभाव आमजन को भी दिखायी दे। माफिया किसी भी क्षेत्र का हो, चाहे वह नकल माफिया, अवेध शराब बिक्री एवं नकली शराब का निर्माण करने वाले माफिया, सहकारिता में माफिया, माइनिंग माफिया, ड्रग माफिया, बाजारों में अवैध वसूली या परिवहन के क्षेत्र में एकाधिकार स्थापित कर रखा हो, आमजन के साथ आर्थिक रूप से धोखाधड़ी कर रहा हो उन्हें छोड़ा नहीं जाये। इसके साथ ही उन्होंने अवैध अतिक्रमणो के हटाने के निर्देश भी बैठक में दिए। एसपी ने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पम्पों की जाँच कर मिलावट आदि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाये। कार्रवाई से आमजन का विश्वास अर्जित किया जाये।
    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई करें। इस अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। इसके तहत सभी विभाग मिलकर संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...