गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

एशिया प्लेटू में ईटीएसडी वर्कशॉप भोपाल से दो शिक्षकों ने की सहभागिता

















  •  





















भोपाल | 


 

    मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पंचगनी पुणे महाराष्ट्र में पांच दिवसीय एशिया प्लेटू में ईटीएसडी वर्कशॉप में भोपाल से सहायक शिक्षक श्रीमती अनीता श्रीवास्तव और शिक्षक श्रीमती विमला परिहार ने भाग लिया।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन सक्सेना ने बताया कि ईटीएसडी कार्यशाला में देशभर से 110 एजुकेटर्स ने सहभगिता की। जो शिक्षा में सुधार, परिवर्तन, नवाचार एवं नैतिक शिक्षा पर आधारित कार्यशाला में सम्मिलित हुए जिसमें मध्यप्रदेश से 18 शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
    कार्यशाला में शैक्षिक सामाजिक बदलाव, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विषय-विशेषज्ञों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गए। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं में ज्ञान का विस्तार नैतिक मूल्यों का विकास, स्वावलंबन और आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को भावी नागरिक बनाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण संस्थान में पढ़ाई, बच्चों में आत्म विश्वास और उनकी समस्याओं को कैसे दूर किया जाये के बारे में उपस्थित शिक्षकों को बताया गया।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...