बुरहानपुर -( मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेष संस्कृति विभाग भोपाल के निर्देषानुसार जिले में लोकतंत्र का लोक उत्सव ''भारत पर्व''का आयोजन आगामी 26 जनवरी, 2020 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय पर किया जाना प्रस्तावित है। संस्कृति विभाग द्वारा जनसंपर्क विभाग तथा जिला प्रषासन के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले लोक उत्सव भारत पर्व में मध्य प्रदेष के पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन (लोक/भक्ति/सुराज/आजादी के तराने), कवि सम्मेलन, वादन और नर्तन (जनजातीय एवं लोक) इत्यादि कार्यक्रम भी किये जा सकेंगे।
भारत पर्व के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रदर्षनी लगाई जायेगी। महात्मा गांधी जी के 150 वां जन्म वर्ष पर प्रदर्षनी केन्द्रित रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार, कलाकार एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा।