प्रदेश के लोक निर्माण व जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला योजना समिति की बैठक में कहा कि किसानों के हितों को सबसे पहले ध्यान रखा जाए। किसान जिस हिसाब से बिजली शेड्यूल चाहता है, उसी अनुरूप बिजली प्रदान की जाए। बैठक में सबसे पहले इसी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही उन्होंने किसानों के हितों को देखते हुए कृषि विभाग के उप संचालक एमएल चौहान को निर्देश दिए कि जो भी रेक अभी आ रही है, उन्हें ग्रामीण संस्थाओं में पहुचाएं। यूरिया की जरूरत पड़ने पर किसान के गांव-गांव में खाद प्राप्त हो। गत वर्ष की तुलना में खरगोन में 5672 मेट्रिक टन यूरिया खाद अधिक वितरित हुई है। हालांकि इस वर्ष रकबा भी बड़ा है, लेकिन किसानों के लिए हर स्तर पर शासन द्वारा व्यवस्था की गई है। बैठक में महेश्वर विधायक और प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, खरगोन विधायक श्री रवि जोशी, भगवानपुरा विधायक श्री केदार डावर, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला एवं अधिकारियों में एसपी श्री सुनील पांडेय, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एएसपी श्री शशिकांत कनकने सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रथम चरण में सबसे अधिक खरगोन के किसानों के ऋण माफ हुए है बैठक में जय किसान फसल ऋण योजना की समीक्षा की गई। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में खरगोन के 66513 किसानों के ऋण माफ हुए है। इस तरह द्वितीय चरण में 36270 किसानों को 266 करोड़ रुपए के ऋण माफ करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक खरगोन के किसानों के ऋण माफ हुए है, लेकिन आज भी प्रश्न किए जाते है। माफ होने वाले किसानों की सूची ग्राम पंचायतों और संबंधित संस्थाओ में सूची चस्पा करने के निर्देश है, लेकिन अभी तक सूचियां चस्पा नही हुई है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूची चस्पा की जाए और उसके फोटो भी भेजे।
बैंक खातों से राहत राशि न काटी जाएं-प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान की गई है। इस राशि को किसानों के अन्य ऋण या योजना से समायोजित न करे। इस बात का ध्यान रखा जाए ये राशि किसानों के क्षति पूर्ति के लिए प्रदान की गई है, उनको यह राशि पूरी मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर श्री डाड को निर्देश दिए कि आप पृथक से सभी बैंकर्स की बैठक करें और यह व्यवस्था बनाने के निर्देश दें। बैंकर्स इसका विकल्प निकाले और अमल में भी लाएं।
पूर्ववत 6 घंटे दिन में और 4 घंटे रात में सिंचाई के लिए बिजली बैठक में जिस प्रस्ताव पर तुरंत मंजूरी दी, उसमें किसानों की बिजली का मामला है। अब किसानों को 6 घंटे दिन में और 4 घंटे रात में बिजली प्रदान की जाएगी। बैठक में खरगोन विधायक श्री जोशी व बड़वाह विधायक श्री बिरला ने बिजली को लेकर किसानों की बात रखी।
2 वर्ष पूर्व की पुलियां बह गई, जांच की जाएं दो वर्ष पूर्व महेश्वर के अस्त्रियां क्षेत्र में 2 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाई गई थी, जो बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई है। केवल एक नही बल्कि 3 पुलियां इस तरह टूट गए है। यह मामला संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने बैठक में रखते हुए जांच करने की मांग की।