बुधवार, 18 दिसंबर 2019

गौशालाओं के निर्माण के लिए कलेक्टर ने की समय-सीमा निर्धारित

गौशालाओं के निर्माण के लिए कलेक्टर ने की समय-सीमा निर्धारित
-
शाजापुर | 


 

     महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में गौशालाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा विगत दिवस कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा जिला स्तरीय गौशाला समिति की बैठक में की गई। कलेक्टर ने निर्माणाधीन 26 गौशालाओं को पूर्ण करने के लिए समयसीमा निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष 27 गौशालाएं निर्माणाधीन है, जिनमें से मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मण्डोदा की गौशाला का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष 26 गौशालाएं निर्माणाधीन है।
     गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 07 गौशालाओं का निर्माण 31 दिसम्बर 2019 तक, 08 गौशालाओं का निर्माण 15 जनवरी 2020 तक, 10 गौशालाओं का निर्माण 31 जनवरी 2020 तक तथा 01 गौशाला का निर्माण 31 मार्च 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने आगामी वर्ष में 60 नवीन गौशालाओं के निर्माण के लिए स्थल चयन करने के निर्देश भी दिये गये हैं। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी, कृषि तथा पशु चिकित्सा सेवा विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं में चारागाह बनाने तथा उपयुक्त घांस का चयन करते हुए घांस बीज़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश् दिये। उन्होंने उद्यान विभाग से कहा कि चयनित गौशलाओ के नजदीक पौध नर्सरी भी तैयार कराएं। गौशालाओं का संचालन स्वसहायता समूहों से कराने के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया। स्वसहायता समूहों को गौशाला संचालन का प्रशिक्षण देने के लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा को निर्देशित किया। जिन गौशालाओं से विद्युत लाईन 300 मीटर से अधिक दूरी पर हो वहां के लिए प्राक्कलन तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को गौशालाओं में पानी की उपलब्धता हेतु नलकूप खनन की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिये।
     बैठक में समिति की सचिव एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा सहित समिति के सदस्यगण एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...