ग्लोबल स्किल्स पार्क में मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता
भोपाल- ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस में संचालित कोर्स एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिसन इंजीनियरिंग के सीसीए क्लब के अंतर्गत संचालित हो रहे इंजीनियरिंग क्लब के विद्यार्थियों ने मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य रचनात्मकता और इंजीनियरिंग स्किल्स को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भा- वहन क्षमता के आधार पर विभिन्न मॉडल्स का निर्माण किया। विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन संस्था के सीसीए प्रभारी श्री आकाश तिवारी द्वारा किया गया। एचओडी श्री आर. के. ऑस्टिन ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परियोजना संचालक ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया।