शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

गोपनीय सूचनाओं के लिए संभागायुक्त ने जारी किए फ़ोन नम्बर

गोपनीय सूचनाओं के लिए संभागायुक्त ने जारी किए फ़ोन नम्बर
-
इन्दौर | 


 

 

 


   

       संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा है कि माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ प्रशासन एकीकृत रूप से वैधानिक कार्यवाही करेगा। माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ प्रशासन की दृढ़ संकल्पित कार्यवाही के लिए विभिन्न विभागों में समन्वय सुनिश्चित किया गया है। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वयं सहित ज़िले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के फ़ोन नंबर आम जनता के लिए जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति इन फ़ोन नंबरों पर गोपनीय सूचनाएँ फ़ोन, वाट्सएप अथवा एसएमएस द्वारा दे सकता है। कोई भी व्यक्ति संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के दूरभाष नम्बर 94250 46228, कलेक्टर श्री लोकेश जाटव  75879 80500, एसएसपी श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा 7049100411,  एसपी पूर्व श्री यूसुफ़ क़ुरैशी 70491 00415, एसपी पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी 7049100413 और आयुक्त नगर निगम श्री आशीष सिंह के दूरभाष नंबर 89891 40770 पर सूचना दे सकता है।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...