गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

ग्राम अंबाड़ा में शासकीय संस्थानों का किया निरीक्षण

ग्राम अंबाड़ा में शासकीय संस्थानों का किया निरीक्षण


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)  -राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना ''आपकी सरकार आपके द्वार'' के तहत जिले के खकनार विकासखण्ड के ग्राम अंबाड़ा में आज 19 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया गया। परम्परानुसार शिविर के पूर्व विभिन्न शासकीय संस्थानों का निरीक्षण किया जाता है। इसी परम्परा के पालन में निरीक्षण कार्य किया गया।
जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार नेपानगर एसडीएम सुश्री विशा माधवानी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकानें, उप स्वास्थ्य केन्द्र, बालक छात्रावास इत्यादि संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, टीचरों की संख्या की जानकारी एसडीएम द्वारा प्राचार्य से ली गई। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अतिथि शिक्षक जो कि बिना सूचना दिये शाला में अनुपस्थित थे का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। माध्यमिक शाला में खाने की गुणवत्ता पर एसडीएम द्वारा समूह का फटकार लगाई गई उक्त समूह को हटाने के निर्देश दिये।
ग्राम के भ्रमण के दौरान सरपंच-सचिव को गांव की साफ-सफाई एवं नालियों के निर्माण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ श्री योगेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ श्री टेमने सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...