ग्राम निम्बोला में कलेक्टर ने देखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ
बुरहानपुर - ग्राम निम्बोला में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता, रेबिज टीके की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वयं हॉस्पिटल में दवाई रखने हेतु फ्रीज की जानकारी ली एवं चेक किया कि वाकई में फ्रीज चालू है या नही। इस दौरान मशीन चालू हालत में पायी गई।
कलेक्टर द्वारा मौके पर उपस्थित डॉक्टर्स से प्रतिमाह प्रसव संबंधी जानकारी प्राप्त की। संबंधित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि प्रतिमाह इस स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग 65 से 75 संस्थागत प्रसव किये जाते है। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि दवाईयों की उपलब्धता एवं साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री वर्मा तथा अन्य जिले के समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह निरीक्षण आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के अंतर्गत किया गया।