गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

ग्यारसीबाई को मिलती है पेंशन, अब राशन भी मिलेगा आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिला प्रशासन पहुंचा अंजनगांव

 
खरगौन | 





    आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत गुरुवार को जिला प्रशासन भीकनगांव विधानसभा के ग्राम अंजनगांव पहुंचा। ठीक प्रातः 8 बजे अधिकारियों से भरी बस 9.30 बजे अंजनगांव पहुंचे, तो गांव के कुछ लोग अधिकारियों को देख हैरान हो गए। गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने अपने-अपने विभागों से जुड़े कामों व संस्थाओं का अवलोकन किया। गांव के भ्रमण के दौरान सीईओ श्री रणदा जब रोड़ से गुजर रहे थे, तब उन्होंने एक वृद्ध महिला से उसके व परिवार के बारे में जानकारी पूछी। जानकारी में बताया गया है कि उसको महिने की 600 रुपए पेंशन तो मिलती है, लेकिन राशन नही मिलता। सीईओ श्री रणदा ने गांव के सचिव से कहा कि ऐसे लोग पात्र है जिन्हें मिलना चाहिए। जब उन्हें वृद्धवस्था पेंशन मिल रही है, तो फिर राशन क्यो नही? देखे और नाम जोड़े। वहीं उपस्थित तहसीलदार श्री बामनिया से कहा कि कार्ड बनने के बाद मुझे पृथक से अवगत कराएं। इस दौरान एसडीएम श्री बीएल सोलंकी सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अवसान तिथि वाली गोलियां अलग रखें
    अंजनगांव के निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री रणदा ने आंगनवाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय उचित मूल्य दुकान, बालक छात्रवास और हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक पंजी का अवलोकन किया तथा वितरित की जाने वाली दवाइयों की जानकारी लेते हुए कहा कि केंद्र में कोई भी दवाई एक्सपायरी डेट वाली न रखे। विधिवत रूप से रजिस्टर में इंट्री करते हुए डिस्पोज करें। साथ ही एएनएम को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों के माता पिता और गर्भवती महिलाओं के साथ नियमित काउंसिलिंग करे। इसके पश्चात शासकीय उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर आवश्यक पंजी जांची गई। यहां उपस्थित ग्रामीणों से सीईओ श्री रणदा ने कहा कि डबल फोर्टिफाइड नमक हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इससे कोई नुकसान नही है, बल्कि इससे बढ़ती उम्र के बच्चों को अधिक फायदा होगा। बच्चों के स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करे और इस नमक का उपयोग जरूर करें। सीईओ श्री रणदा ने किसानों से फसल ऋण के बारे में भी जानकारी भी प्राप्त की। किसानों ने बताया कि आज यहां शिविर आयोजित हो रहा है। आदिम जाति सहकारी संस्था के मैनेजर ने बताया कि संस्था से 1286 किसानों को पुनः 9 करोड़ 86 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए है।
120 बच्चों पर 1 किलो दाल समूह को फटकार
     अंजनगांव में पहले आंगनवाड़ियों के निरीक्षण के बाद रसोई घर पहुंचे सीईओ ने बन रहे भोजन की जानकारी ली। स्वयं उन्होंने दाल की मात्रा और गुणवत्ता का परीक्षण किया। जानकारी मिली है कि 1 किलो तुअर की दाल प्रदान की गई है। कार्यकर्ता ने बताया कि यहां 4 आंगनवाड़ी है और करीब 120 बच्चे है। उस हिसाब से 1 किलो 200 ग्राम दाल बननी चाहिए। सीईओ श्री रणदा ने बजरंग स्व. सहायता समूह को फटकार लगाते हुए निर्धारित नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। वहीं जनपद सीईओ आरिफ शेख को निर्देश दिए कि जानकारी ले और आवश्यक कार्यवाही करें, सबसे पहले समूह को नोटिस जारी करे। इसके पश्चात श्री रणदा ने ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...