हाजी सलीम मेहंदी मोमिन जमाअत बुरहानपुर के सरपंच निर्वाचित
बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी ) लोहार मंडी, शनवारा, तिलक वार्ड, हज़रत शाह, आज़ाद नगर के बाद अंसार नगर क्षेत्र से मोमिन जमाअत बुरहानपुर के सरदार और सरपंच के निर्वाचन हेतु एक मीटिंग का आयोजन समाज अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत की अध्यक्षता में मोमिन जमातखाना, अंसार नगर बुरहानपुर में 13 दिसंबर को किया गया, जिसमें हाजी आरिफ़ अंसारी अलीग, हाजी शाहिद मोहम्मद एडवोकेट, हाजी मुजफ़्फ़र आलम, मंज़ूर हुसैन मक़बूल हुसैन, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी और मोहम्मद इब्राहिम अंसारी टेंट वाला आदि ने प्रमुख रूप से शिरकत की । मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि मीटिंग में करामत हुसैन जहीर उल हसन, सलीम अख्तर मोहम्मद यूनुस, सईद अहमद मुक़ादम अब्दुल अहद मुक़ादम, सादिक़ अशरफी वली उल्ला, अनवर हुसैन हफ़ीज़ उल्ला अंसारी,वली शमीमी अब्दुल रहमान, एहसान उल हक़ अज़ीज़ उल हक़, मोहम्मद आरिफ़ अंसारी मोहम्मद हुसैन, हाजी सलीम मेहंदी शमसुद्दूहा, लियाक़त हुसैन अब्दुल गफ्फ़ार और अब्दुल बारी अब्दुल खालिक़ को सरदार निर्वाचित किया गया और सर्वसम्मति से हाजी सलीम मेहंदी को सरपंच निर्वाचित किया गया । हाजी सलीम मेहंदी के सरपंच निर्वाचित होने पर समाज अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, हाजी आरिफ़ अंसारी अलीग, हाजी मुजफ़्फ़र आलम, हाजी मुर्तुज़ा सेठ सलामत, हाजी इकराम अंसारी गब्बू सेठ, हाजी रियाज़ अंसारी लाल टोपी, मोइन अख्तर अंसारी, सरदार बरकत उल्लाह अंसारी, मंज़ूर हुसैन मकबूल हुसैन, हाजी अल्ताफ़ ज़िया, हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ, अब्दुल रशीद सलामत,क़ैसर अंसारी बंगली, साजिद अंसारी सलामत, याकूब अंसारी नया मोहल्ला, एहकाम अंसारी पत्रकार, अब्दुल्ला अंसारी, एडवोकेट हनीफ़ अंसारी, एडवोकेट दाऊद अंसारी, डॉ फ़हीम अशरफ अंसारी, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी, इकबाल अंसारी आईना एवं नगर पालिक निगम बुरहानपुर के अध्यक्ष मनोज तारवाला सहित बुरहानपुर मोमिन कॉन्फ्रेंस समूह के समस्त सदस्यों और ग्रुप एडमिन ने हाजी सलीम मेहंदी को बधाइयां दी हैं ।