मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

हजरत शाह क्षेत्र से 10 सरदार और एक सरपंच का निर्वाचन।

हजरत शाह क्षेत्र से 10 सरदार और एक सरपंच का निर्वाचन।                


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) लोहार मंडी, शनवारा, तिलक वार्ड के पश्चात हज़रत शाह क्षेत्र से मोमिन जमाअत बुरहानपुर के सरदार और सरपंच के निर्वाचन के लिए एक मीटिंग का आयोजन मदरसा हज़रत उमर फ़ारूक़, बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन, हजरत शाह बुरहानपुर में  क़ुदरत उल्ला हिदायतुल्लाह की अध्यक्षता में किया गया । इस मीटिंग में मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत और उनकी कार्यकारिणी के सदस्यगण के अतिरिक्त संरक्षक के जरिए घोषित की गई निर्वाचन कमेटी के सदस्यगण, मोमिन जमाअत बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकराम अंसारी गब्बू सेठ एवं पूर्व सचिव लतीफ़ शाहिद ने भी शिरकत की । मोमिन जमात बुरहानपुर की प्राचीन परंपरा के अनुसार एवम सर्वसम्मति से गुलाम हुसैन काले बाबू, इकबाल हुसैन ग़ुलाम उर्रहीम, बरकतुल्लाह मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद रफ़ीक़ अब्दुल रऊफ़, मोहम्मद लियाक़त नूर नूर मोहम्मद, अयाज़ अंसारी मुन्ना मुक़ादम मोहम्मद सलीम, खालिद महमूद वली उल्ला, मोहम्मद फ़रीद मोहम्मद सलीम, अब्दुल मजीद वली उल्ला,क़ारी चिराग़ हुसैन मोहम्मद हुसैन को सरदार एवं इक़बाल हुसैन ग़ुलाम उर्रहीम को सरपंच चुना गया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...