मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

हम किसी से कम नहीं-दिव्यांग दिवस पर विशेष

हम किसी से कम नहीं-दिव्यांग दिवस पर विशेष



बुरहानपुर 3 दिसम्बर, 2019-राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज 3 दिसम्बर 2019 को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर बुरहानपुर जिले में दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिले के संस्थागत एवं गैर संस्थागत दिव्यांग छात्र/छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर दिव्यांगजनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल महोदय के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो की उपस्थिति में दिव्यांग छात्र/छात्राओं हेतु निम्नानुसार प्रतियोगिता में जिसमें ट्रायसिकल रेस, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली, सांस्कृतिक कार्याक्रम तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
मेंहदी प्रतियोगिता में निकिता अविनाश पवार, रूबिता मोहम्मद कलीम, दुर्गा बत्सु खन्ना, निबंध प्रतियोगिता में एश्वर्या, दीपक, शेख अकरम, आसिका अकबर तड़वी, हिना शेख, नरेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र कामले, चित्रकला प्रतियोगिता में जयेश युवराज, मोहम्मद शफा, आलिया सलीम, करम सिंह, निशम विजय, सतीश कमलाकर, रंगोली प्रतियोगिता सुलाभाई नाना, निकिता पवार, ईच्छा सुपड़ु, निबंध प्रतियोगिता में कुशल पाठक, शेख हसीम, अजय गंगाराम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल गायन में उत्कृष्ठ पाठक प्रथम, हिना शेख, तुसार सुनील, सतीश कमलाकर, समूह गायन में रोहित एवं गु्रप, एकल नृत्य में सयानी परमसिंह, हर्षाली रमेश मुगंसे एवं सामुहिक नृत्य में शरीन बानो एण्ड गु्रप तथा निधि पाटील ग्रुप द्वारा इस विशेष दिवस पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिससे लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया।



इस अवसर पर विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह, अपर जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल, खेल विभाग, सामाजिक न्याय विभाग सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोडने एवं उनके सामर्थ्य में प्रोत्साहन बढाने हेतु यह दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपर कलेक्टर श्री टोप्पो द्वारा सम्मानित किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...