बुधवार, 4 दिसंबर 2019

हरदा किसान सहकारी विपणन संस्था का उर्वरक लाइसेंस निलंबित

हरदा किसान सहकारी विपणन संस्था का उर्वरक लाइसेंस निलंबित
 
हरदा |


 

   उपसंचालक सह उर्वरक अनुज्ञापन अधिकारी श्री एन.पी.एस. चंद्रावत ने उर्वरक(नियंत्रण) आदेश 1985 के खण्ड 26 मे प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुये मेसर्स दि हरदा किसान सहकारी विपणन संस्था मर्यादित हरदा को प्रदाय उर्वरक अनुज्ञप्ति क्रमांक आरएस/448/1401/19/2019 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
   श्री चन्द्रावत ने बताया कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा मेसर्स दि हरदा किसान सहकारी विपणन संस्था मर्यादित हरदा के विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन में पाया गया कि संस्था द्वारा किसानों को उर्वरक विक्रय का केश मेमो निधीरित फार्म एम. में नही दिया जा रहा है एवं विक्रय रिपोर्ट भी प्रस्तुत नही की गई। जो कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 5 एवं खण्ड 35 बी का स्पष्ट उल्लघन है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...