रविवार, 15 दिसंबर 2019

हरसूद, छैगांवमाखन एवं पुनासा विकासखण्ड में आयोजित होंगे ‘जनमित्र शिविर‘ -

 
-
खण्डवा | 


 

 

 


   


    संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग के सभी जिलों के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में नागरिकों को शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से ''जनमित्र शिविर'' आयोजित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल ने बताया कि इन शिविरों में राजस्व, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामाजिक न्याय, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत खण्डवा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण शिविर में ही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में आयोजित शिविरों में इन अधिकारियों के साथ साथ नगरीय निकायों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।  
      हरसूद विकासखण्ड में प्रति सोमवार ग्राम धनोरा, बहेडी रैयत, सोनखेड़ी, छापाकुण्ड, शाहपुरा माल, रेवापुर, बडखालिया माल, बरूडमाल, मोगल रैयत, तोरनियां, सडियापानी सरकार, छाल्पीखुर्द, माण्डला, दिनकरपुरा, सोमगांव में प्रात: 11 से अपरान्ह 3 बजे तक जनमित्र शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह प्रति मंगलवार बोथियाखुर्द, भवरलीमाल, दगड़खेडी, धारूखेड़ी, कसरावद, डोटखेड़ा, मौजवाडी माल, देवल्दी, सडियापानी पु.आ., सिंगाजी, उण्डेल रैत, सेल्दामाल व शिवरिया में शिविर आयोजित होगा। जबकि प्रति गुरूवार को ग्राम पिपलानी माल, बोरीसराय, भवानियां, चारखेडा पु.आ., सात्री पुनर्वास, रामपुरी रैयत, निशानियां माल, प्रतापपुरा, कौडियाखेडा, मोहन्याखुर्द में जनमित्र शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा प्रति बुधवार को पलानीमाल, प्रति शुक्रवार भराडी रैयत में ये शिविर आयोजित होंगे।
    पुनासा विकाखण्ड में प्रति मंगलवार को ग्राम गौल सैलानी, एखण्ड, करोली, नेतनगांव, हरबंशपुरा, नरलाय, घोघलगावं में प्रात: 11 से अपरान्ह 3 बजे तक जनमित्र शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा प्रति बुधवार को ग्राम रिछफल, सक्तापुर, गुजरखेड़ी, नवलगांव में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्र्रकार प्रति गुरूवार को ग्राम इंधावड़ी, अटुटखास, मोहना, हंतिया, देवलारैयत, डुडगांव, दियानतपुरा, बोराडीमाल, भगवानपुर, बड़नगर रैयत, कोदबार, जलवाबुजुर्ग में जनमित्र शिविर आयोजित होगा। जबकि प्रति शुक्रवार ग्राम पुनासा, खुटलाकला, चिकढालिया, रिछी, नर्मदानगर, फिफरीमाल, दौलतपुरा, नांदखेडा माफी, धमनगांव, अंजनियाकला, अंजनियाखुर्द, सरल्या, भवरला में शिविर आयोजित होगा। इसी तरह प्रति शनिवार बांगरदा, सुलगांव, कोठी, भोगावा, मोरघड़ी, बिल्लौरा बुजुर्ग, मोरटक्कामाफी, सैलानी, बिलाया, खेड़ी बुजुर्ग, मथेला, माकड़कच्छ, रोहणी, उटावद, चिकटीखाल, पालसुद रैयत में यह शिविर आयोजित होगा। इसके अलावा प्रति सोमवार बीड़, फिफराड़, कोलवाखुर्द, गोराडिया, मोहद, दोहद, जलकुआ, सातमोहनी, गुलगांव रैयत, जामकोटा, बिजोरामाफी, इंजलवाड़ा, जामन्या, दुधवास, गुयडा, खैगांव, पिपलकोटा एवं चिचलीखुर्द में जनमित्र शिविर आयोजित होगा।
    छैगांवमाखन विकासखण्ड में प्रति बुधवार ग्राम धनगांव, देलगांव, चिचगोहन, अत्तर, काकरिया, रेवाडा, सालई, केसून, देशगांव, छिरवेल, काल्जाखेड़ी, भुईफल, हरसवाड़ा, सिरसौद, भीलखेड़ी, आवल्या खारवा, सिर्रा, भिंगावानानकारी, अहमदपुर, अजंटी, देवलामाफी, सुरगांव जोशी, छेगांवदेवी, दोदवाड़ा, सोनूद, छेगांवमाखन, बरखेड़ी, सोनगीर, डुल्हार, सैयदपुर, सिलौदा, बडियाग्यासुर, भोकलगांव व कोडावद में प्रात: 11 से अपरान्ह 3 बजे तक जनमित्र शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा प्रति गुरूवार को ग्राम बेडियाखुर्द, रोशिया, तलवडिया, बामझर, जामन्या, लखनगांवा, नावली, बरूड़, मिर्जापुर भोडवा, पोखरकला, कोलाडीट, डाभी, निहालवाड़ी, टेमीकला, टोकरखेड़ा, टिटगांव, टाकलीमोरी, भोजाखेड़ी, खारवा, सेंगवाड़ा, आबूद में यह शिविर आयोजित होगा। जबकि प्रति शुक्रवार ग्राम मलगांव, व रोहनाई में जनमित्र शिविर आयोजित होगा।
    उल्लेखनीय है कि इंदौर संभाग के सभी जिलों में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशों के पालन में ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम की मूल भावना के क्रियान्वयन के लिए जमीनी स्तर पर पहुंचकर आमजन को शासकीय सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ये जनमित्र शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्र की 52 सेवाएं तथा शहरी क्षेत्र की 51 सेवाएं आम नागरिकों को उपलब्ध कराकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।    जनमित्र शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों को कम्प्यूटर पर दर्ज किया जायेगा तथा आवेदकों को उसकी लिखित पावती दी जायेगी, जिसमें आवेदन निराकरण की समय सीमा का उल्लेख भी रहेगा। अधिकारी कर्मचारियों की जनमित्र शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए थम्ब इम्प्रेशन मशीन, लोक सेवक एप व बायोमेट्रिक पद्धति का उपयोग किया जायेगा। समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने वाले अधिकारियों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही भी की जायेगी। सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनमित्र शिविरों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें। इन शिविरों के आयोजन तथा प्राप्त शिकायतों के निराकरण की नियमित मॉनिटरिंग साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल स्वयं करेंगी। इसके साथ ही संभागायुक्त स्तर पर भी हर सप्ताह जनमित्र शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा नियमित रूप से की जायेगी।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...