होमगार्डस ने देश में मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया : मंत्री श्री बच्चन
भोपाल- गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा है कि होमगार्ड के जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इन्होंने पिछले दिनों भीषण बाढ़ की स्थिति में 80 हजार व्यक्तियों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। उन्होंने होमगार्डस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की सराहना की। श्री बाला बच्चन आज यहाँ होमगार्डस तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री बच्चन ने समारोह में होमगार्ड सैनिकों के 89 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही, व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित 10वीं और 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिये।
इस मौके पर बताया गया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का वार्षिक शुल्क होमगार्ड मुख्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। इसके साथ ही, पाठ्यक्रम की पुस्तकें और प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार रूपये की राशि भी विद्यार्थियों को दी जायेगी। इसी प्रकार 12वीं और 10वीं कक्षा के होनहार विद्यार्थियों को क्रमश: 7500 और 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मंत्री श्री बाला बच्चन ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बच्चों के साथ ग्रुप फोटो निकलवाया। बच्चों ने श्री बाला बच्चन के साथ सेल्फी ली। शुरूआत में गृह मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में सात परेड दलों द्वारा मार्चपास्ट किया गया।
इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री एस.एन. मिश्रा, महानिदेशक श्री अशोक दोहरे और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर उपस्थित थे।