इन्दौर | |
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा भू-माफिया, माफिया, अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश के अनुपालन में इंदौर में आज भी कार्यवाहियां की गई। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को यह कार्यवाही सतत् जारी रखने के निर्देश दिए हैं। रिमूव्हल कार्यवाही के संबंध में आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा विगत दिवस बैठक ली गई थी। बैठक में अवैध निर्माणकर्ता, भू-माफिया, अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त श्री सिंह द्वारा दिये गये थे। आयुक्त श्री सिंह के निर्देश के क्रम में भवन अधिकारी श्री ओ.पी. गोयल ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ओमप्रकाश सलुजा द्वारा जगजीत नगर (पिपल्याराव) संत नगर गुरूद्वारे के पास 4 हजार स्के.फीट पर बिना अनुमति के लगभग जी + 4 पांच मंजिला बिल्डिंग का 20 हजार स्के.फीट पर बना अवैध निर्माण रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही ओमप्रकाश सलूजा फर्म गौरव फार्म हाउस व वेदांत प्री स्कूल 92/2 (पिपल्याराव आदित्य नगर, नहर भण्डारा के पास) जी + 1 को दो मंजिला अवैध भवन व मिठाई फैक्ट्री, शेड व स्कूल के रूप में खुली कब्जे की भूमि सहित लगभग 10 हजार स्के.फीट का अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की गई। भवन अधिकारी श्री दौलतसिंह गुंडिया व श्री अवधेष जैन ने बताया कि तुलसी नगर में शिव नारायण अग्रवाल का 20 बाय 30 पर बना अवैध निर्माण आफिस के रूप में बना रखा था तथा उक्त आफिस के पीछे ही लगभग 12 हजार स्के.फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे निगम द्वारा मुक्त कराया गया। कार्यपालन यंत्री श्री महेश शर्मा एवं भवन अधिकारी श्री सुरेश चौहान ने बताया कि बब्बु-छब्बु का जमजम चौराहे से आगे कालिका मंदिर के सामने खजराना रोड पर स्थित 3 हजार स्के.फीट में स्थित आफिस तोड़ा गया। इसके साथ ही परजाना पति सुल्तान शेख का ममता नगर ममता चौक पर 1500 स्के.फीट के प्लाट पर 3 हजार स्के.फीट में स्थित अवैध निर्माण आफिस के रूप में बना था, जिसे तोड़ा गया। साथ ही 59 कादर कालोनी दरगाह के सामने स्थित जी + 2 का तीन मंजिला व टावर सहित कुल 3 हजार स्के.फीट का मकान एवं पटेल नगर खजराना में स्थित 15 हजार स्के.फीट पर स्थित फार्म हाउस के 3 हजार स्के.फीट का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही की गई। रिमूव्हल कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा, श्री संदीप सोनी, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, भवन अधिकारी श्री ओपी गोयल, श्री सुरेश चौहान, श्री अवधेश जैन, श्री दौलतसिंह गुंडिया, श्री महेश शर्मा, श्री राजेश चौहान, श्री रवि वानखेडे, श्री वीरेन्द्र उपाध्याय उपस्थित थे तथा कार्यवाही के दौरान लगभग 7 पोकलेन मशीन, 3 जेसीबी सहित 200 लेबर के साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व निगम प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। |
सोमवार, 16 दिसंबर 2019
इन्दौर नगर निगम ने भू-माफिया, अपराधियों के तोडे़ अवैध निर्माण,संभाग आयुक्त के निर्देश - सतत् जारी रहे कार्यवाही
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...