सोमवार, 9 दिसंबर 2019

इंदौर फेस्ट में रोमांचकारी गतिविधियों का विशेष आकर्षण लगभग दो सौ नागरिकों ने लिया हिस्सा

















  •  




























इंदौर फेस्ट में रोमांचकारी गतिविधियों का विशेष आकर्षण
लगभग दो सौ नागरिकों ने लिया हिस्सा
इन्दौर | 


 

 

 

   
      इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा इंदौर टूरिज्म फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जल, थल और नभ में रोमांचकारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पिपलियापाला, पातालपानी आदि स्थानों पर इन गतिविधियों में शहर के नागरिक शामिल हो सकते हैं। कल से प्रारंभ हुए इस टूरिज्म फेस्ट में रोमांचकारी गतिविधियां विशेष आकर्षण का केन्द्र हैं।
      इस फेस्ट में 8 और 9 दिसम्बर को दो दिन में लगभग 200 प्रतिभागियों ने रोमांचकारी गतिविधियों का आनंद लिया। इन्होंने लगभग चालीस हजार रूपये के टिकट खरीदकर विभिन्न रोमांचकारी गतिविधियां की। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने इन आयोजनों में हिस्सा लेने के लिये नागरिकों से अपील की है।
      बताया गया कि पिपलियापाला में जल पर रोमांचकारी गतिविधियों में शामिल हुआ जा सकता है। यहां 15 दिसम्बर तक जल गतिविधियों जैसे जेट स्की, जोरबिंग बॉल, रोविंग बोट, बनाना राइड, पेडल बोटिंग, स्पीड बोट, एटीवी बाईक आदि का लोग आनंद ले सकते हैं। इसी तरह महू के पातालपानी में जीप लाइन, कमाण्डो नेट, रॉक क्लाइंडिंग और रैपलिंग, जेल मैदान महू में पैरामोटर, पैरासिलिंग आदि रोमांचकारी गतिविधि भी इच्छुक नागरिक कर सकते हैं।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...