मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

इंदिरा गृह ज्योति योजना से बुरहानपुरवासी हो रहे लाभान्वित

 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेष सरकार की महत्वकांक्षी योजना इंदिरा गृह ज्योति योजना संपूर्ण मध्य प्रदेष राज्य में संचालित की जा रही है। बुरहानपुर जिले में विद्युत विभाग द्वारा यह योजना संचालित हो रही है। उक्त योजना के अंतर्गत जिन विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा प्रतिमाह 150 यूनिट तक विद्युत खपत की जाती है। उनसे प्रथम 100 यूनिट पर मात्र 100 रूपये विद्युत बिल लिया जा रहा है एवं अगले 50 यूनिट पर निर्धारित टेरिफ के अनुसार बिलिंग की जाती है। यह जानकारी विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री अहिरवार के द्वारा दी गई है। इस योजना के तहत प्रति उपभोक्ता प्रथम 100 यूनिट पर 583 रूपये का अनुदान सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इस योजना के तहत माह फरवरी, 2019 से अक्टूबर, 2019 तक कुल 761092 पात्र उपभोक्ताओं को 2982.63 लाख रूपये की राशि से लाभान्वित किया गया है।
उक्त महत्कांक्षी योजना के प्रचार-प्रसार करने के लिए सहज भुगतान सेवा वाहन संपूर्ण जिले में संचालित किया जा रहा है । इसके माध्यम से हितग्राहियों को मौके पर शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी प्रदान करते हुए भुगतान योग्य राशि आनलाईन जमा करवाई जा रही है।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...