बुरहानपुर- बुरहानपुर मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राय गांव में करीबन 300 साल पुरानी अहीर राजा की गढ़ी थी जिसके किनारे गांव वालों ने मकान बना लिए थे उसमें एक मीनार ऊपर से कल देर शाम अचानक ढह गई। शाहपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गढी के नीचे बने मकान पर पूरी दीवार गिरने से मकान की छत पर लगे टीन के साथ पूरा मलवा मकान के अंदर गिरा जिससे मकान में रह रहे 5 लोग घायल हो गए।
घायलों में 2 गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों में एक निर्मला पति भागवत महान 55 वर्ष दो सचिन पिता भागवत 22 वर्ष तीन सोनी पिता भागवत 19 वर्ष चौथी सिमरन पिता विनोद 7 वर्ष विनोद पिता भागवत 33 वर्ष इसमें से सचिन 22 वर्ष एवं सिमरन 7 वर्ष गंभीर अवस्था में घायल हैं जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है जिला चिकित्सालय बुरहानपुर भेजा गया है।जहाँ उनका इलाज जारी है ।हादसे के बाद कारणों की जांच की जा रही है।