जगमगाते दिपकों के साथ नाग दीपावली धूमधाम से मनाई।
भगवानपुरा - नाग दीपावली पर आतिशबाजी के साथ मंदिर को दीपकों को से सजाया गया। पिपल्याबावड़ी स्थित पुराने भिलट बाबा मंदिर और धुलकोट रोड़ स्थित भिलट बाबा मंदिर में दर्शन के भीड़ उमड़ी।धुलकोट रोड़ स्थित ओंकार टेकड़ी पर महाआरती के साथ महाप्रसादी बांटी गई।सुबह भिलट बाबा मंदिर का चोला भी बदला गया।शाम को जगमगाते दीपको के साथ आतिशबाजी भी की गई। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।