शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

जैन जगत के संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का सह संघ दिगम्बर मुनिराजों के साथ बडवाह में हुआ मंगल आगमन


  बडवाह-  जैन जगत के संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का सह संघ दिगम्बर मुनिराजों के साथ सोमवार को मध्यप्रदेश के बडवाह में खण्डवा रोड से मंगल आगमन हुआ।
पूरा नगर आचार्य श्री के जयघोष से गूंज उठा।


जैन समाज सहित सामाजिक,धार्मिक,
राजनीतिक संगठनों के सैकड़ों महनुभाओ ने आचार्य श्री की नर्मदा रोड स्थित पंचवटी होटल व कालेज से बेंड बाजो के साथ आगवानी की। इस दौरान हर कोई व्यक्ति आचार्य श्री के दर्शन के लिये उत्सुक नजर आ रहा था। 



आचार्य श्री के आगमन के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय 
महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी दर्शन लाभ लिये,,


आचार्य श्री सिद्धवरकूट में अल्प प्रवास के बाद औकारेश्वर,कोठी,मोरटक्का से विहार करते हुए बडवाह में मंगल प्रवेश हुआ।



समाज सचिव श्रेयांस जैन व विपीन जैन ने
बताया की आचार्य श्री का
पहली बार नगर आगमन हुआ है,


जैन समाज सहित सभी धार्मिक,राजनीतिक समाजिक संगठनों सहित
समाजजनों ने उपस्थि होकर  बेंड बाजो के साथ डिग्री कालेज से आचार्य श्री की पलक पावड़े बिछाकर आगवानी की है।


आचार्य श्री का चल समारोह डिग्री कालेज से महेश्वर चौराहा, मुख्य चौराहा,एमजी रोड होते हुए सराफा बाजार दिगम्बर जैन मन्दिर दर्शन के
पश्चात आचार्य श्री के विश्राम स्थल बाल विनय मन्दिर स्कूल में पहुचा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...