- |
खण्डवा | |
आगामी 3 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को हनुवंतिया में जल महोत्सव आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे के अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिये कि जल महोत्सव के दौरान वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था , सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, अस्थायी चिकित्सालय व एंबूलेंस की व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था करें। उन्होंने मूंदी हनुवंतिया मार्ग की रिपेयरिंग कराने के लिये भी कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ हनुवंतिया में हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया तथा टेंट सिटी की व्यवस्थाएं भी देखीं। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जल महोत्सव शुभारंभ के लिए निर्माणाधीन स्टेज एवं बैठक व्यवस्था की भी समीक्षा इस दौरान की। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने यातायात प्रभारी को पर्यटन स्थल हनुवंतिया के बाहर वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए कि हनुवंतिया में जल महोत्सव के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने होमगार्ड कमाण्डेंट को हनुवंतिया में पर्याप्ता संख्या में गौताखोर तैनात करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने हेलीपेड पर बेरिकेटिंग कराने तथा टेंट सिटी में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश भी दिए। |
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019
जल महोत्सव आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...