मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

जन-सुनवाई में 80 आवेदक पहुँचे अपनी समस्यायें लेकर तेज सर्दी को देखते हुए बुजुर्ग आवेदकों को ओढ़ाए कंबल, छात्रा स्वाति रावत को साईकिल एवं यूनुस को मिली सिलाई मशीन

















  •  





















ग्वालियर |


 

     शासन की मंशानुसार जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत आज 80 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की गई।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई के तहत उपस्थित हुए प्रत्येक आवेदक के आवेदन पत्र को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना एवं त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह एवं श्री रिंकेश वैश्य, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. आर पी शर्मा सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
    श्री वर्मा ने जन-सुनवाई के दौरान गरीब वृद्ध पुरूष एवं महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए तेज सर्दी से बचाव हेतु कंबल प्रदान किए। जनसुनवाई में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मामा का बाजार ग्वालियर की कक्षा-6 की छात्रा कु. स्वाति रावत पुत्री श्री बृजमोहन रावत को साइकिल प्रदाय की। इस दौरान आपागंज निवासी मोहम्मद यूनुस खान को सिलाई मशीन प्रदान की गई।
श्री वर्मा ने हनुमान नगर गोले का मंदिर निवासी श्री सतीश सिकरवार के बेटे की सड़क दुर्घटना में गत दिवस मृत्यु हो जाने पर रेडक्रॉस से 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदाय की गई। उन्होंने दिव्यांग बेरोजगार श्री शंकर गुर्जर को स्वरोजगार योजना के तहत प्रकरण बनाने के संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...