सोमवार, 9 दिसंबर 2019

जनगणना 2021 के लिए जनगणना अधिकारी नियुक्त

जनगणना 2021 के लिए जनगणना अधिकारी नियुक्त
-
श्योपुर 


 

      नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जनगणना कार्य निर्देशालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार की अनुसूची के कॉलम 2 में निर्देशक अधिकारियों को क्षेत्राधिकार के अंतर्गत जनगणना 2021 के लिए जनगणना अधिकारी जिले में नियुक्त किया गया है।
    जारी आदेश के अनुसार सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह को अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी श्योपुर जिले का बनाया गया है। श्री सुनीलराज नायर जिला अध्यक्ष द्वारा नामांकित अपर/संयुक्त/उपजिला अध्यक्ष जिला जनगणना अधिकारी जिला श्योपुर के लिए रहेगे। श्री केशव गोयल जिला संख्यकी एवं योजना अधिकारी अतिरिक्त जनगणना अधिकारी जिला श्योपुर बनाये गये है। श्री रूपेश उपाध्याय एसडीएम श्योपुर को अनुविभागीय जनगणना अनुभाग श्योपुर एवं कराकहल के लिए नियुक्त किया गया है। श्री त्रिलोचन गौड अनुविभागीय अधिकारी विजयपुर को अनुविभागीय जनगणना अधिकरी अनुभाग विजयपुर बनाया गया है। इसी प्रकार श्री भरत नायब प्रभारी तहसीलदार श्योपुर को चार्ज जनगणना अधिकारी तहसील श्योपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है। श्री अशोक गोबाडिया तहसलीदार तहसील विजयपुर को चार्ज जनगणना अधिकारी तहसील विजयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाया गया है। श्री रामकरण परमार तहसीलदार तहसील कराहल को चार्ज जनगणना अधिकारी तहसील कराहल ग्रामीण क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है। श्री शिवराज मीणा प्रभारी तहसीलदार तहसील बडौदा को चार्ज जनगणना अधिकारी तहसील बडौदा ग्रामीण क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है। श्री वीर सिहं आवासिया तहसीलदार वीरपुर को चार्ज जनगणना अधिकारी तहसील वीरपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाया गया है।
    इसके अलावा श्री आनन्द प्रजापति सीईओ जनपद पंचायत श्योपुर को अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी जनगणना श्योपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाया गया है। श्री केके सोनी सीईओ जनपद वियजपुर को अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी जनपद विजयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है। श्री श्याम भटनागार सीईओ जनपद कराहल को अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी जनपद कराहल ग्रामीण क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है। श्री ताराचंद्र धूलिया सीएमओ नगरपालिका श्योपुर को चार्ज जनगणना अधिकारी नगरीय क्षेत्र श्योपुर के लिए बनाया गया है। श्री आनन्द शर्मा सीएमओ नगर परिषद विजयपुर को चार्ज जनगणना अधिकारी नगरीय क्षेत्र विजयपुर के लिए नियुक्त किया गया है। श्री शिवराज जाटव सीएमओ नगर परिषद बडौदा को चार्ज जनगणना अधिकारी नगरीय क्षेत्र विजयपुर के लिए बनाया गया है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...