जनगणना-2021 में उपलब्ध होगा रियल टाइम डाटा |
प्रशासन अकादमी संचालक श्री सिंह ने किया मास्टर ट्रेनर्स के अंतिम प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ |
रायसेन | |
आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के संचालक श्री संजीव सिंह ने आज अकादमी में जनगणना-2021 के लिये मास्टर ट्रेनर्स के अंतिम दौर के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनगणना-2021 पहले हुई जनगणनाओं से भिन्न है। इस बार जनगणना कार्य में आधुनिक तकनीकी का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। इसलिये इसे डिजिटल जनगणना भी कहा जा सकता है। श्री संजीव सिंह ने कहा कि जनगणना-2021 का कार्य मिक्स मोड एप्रोच यथा मोबाइल एप एवं पेपर मोड द्वारा किया जाएगा। सभी कार्य के निरंतर पर्यवेक्षण एवं प्रगति की मॉनिटरिंग के लिये सेनसेस मैनेजमेंट एण्ड मॉनिटरिंग सिस्टम (सीएमएमएस) पोर्टल तैयार किया गया है। इसके जरिये जनगणना के सभी कार्य की प्रत्येक स्तर पर रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि जनगणना के दोनों चरण में एप के माध्यम से किये गए डाटा कलेक्शन से त्वरित रूप से आँकड़े उपलब्ध हो पाएंगे। इन आंकड़ों का विश्लेषण एवं बहुआयामी उपयोग किया जा सकेगा। उप रजिस्टार जनगणना श्री ए.के. सक्सेना ने बताया कि जनगणना-2021 का कार्य दो चरण में पूर्ण किया जाएगा। प्रथम चरण में मकान सूचीकरण और मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतीकरण का कार्य अप्रैल से सितम्बर 2020 के बीच राज्य शासन द्वारा निर्धारित कुल 45 दिनों में होगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का काम 9 से 28 फरवरी 2021 के बीच किया जाएगा। अकादमी के कोर्स डायरेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स का यह 6 दिवसीय प्रशिक्षण 7 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें 58 ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। |
सोमवार, 2 दिसंबर 2019
जनगणना-2021 में उपलब्ध होगा रियल टाइम डाटा
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...