जनमित्र शिविर का आयोजन किया गया ।
भगवानपुरा (प्रदीप महाजन) - भगवानपुरा जनपद मुख्यालय से 30 कि.मी. की दुरी पर स्थित ग्राम पंचायत मोंगरगांव में शुक्रवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनमित्र शिविर का आयोजन किया गया। जनमित्र शिविर में सभी विभागो की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण लोगों को दी। और ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों को आवेदन दिऐ।उक्त जानकारी बंशीलाल रावत ने दी । जनमित्र शिविर में पंचायत सचिव गोरिल्ला बर्डे, ग्राम सेवक रमेश यादव, स्वच्छाग्राही अजय राठौर, संकुल समन्वयक गोपाल सोलंकी,इसराम चौहान,बंशीलाल रावत,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा बर्डे,एवं सरपंच, पटवारी,एफीओ उपस्थित रहे।