शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

जंगल के डिप्टी रेंजर को पकड़ने गई लोकायुक्त की टीम टीम के पहुंचते ही जंगल में आग की तरह फैली खबर

जंगल के डिप्टी रेंजर को पकड़ने गई लोकायुक्त की टीम टीम के पहुंचते ही जंगल में आग की तरह फैली खबर


 


 दमोह-  जंगल के डिप्टी रेंजर को पकड़ने गई लोकायुक्त की टीम टीम के पहुंचते ही जंगल में आग की तरह फैली खबर अधिकारियों में हड़कंप का माहौल दमोह पहुंची लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्र नोहटा मैं पदस्थ डिप्टी रेंजर राधेश्याम श्रीवास्तव को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ने में देर नही की। दरअसल जबेरा तहसील के बड़गुवा निवासी उत्तम पटेल का फर्शी पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को डिप्टी रेंजर द्वारा पकड़ा गया था। जिसे छोड़ने के बदले में डिप्टी रेंजर राधेश्याम श्रीवास्तव द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।


जिसकी शिकायत उत्तम पटेल द्वारा सागर लोकायुक्त से किए जाने के बाद आज लोकायुक्त टीम ने किल्लाई नाके के समीप राधेश्याम श्रीवास्तव को सात हजार की रिश्वत लेते हुए दमोह जिले के अधिकारी को पकड़ने में देरी नहीं की बाद में उसे रेस्ट हाउस ले जाया गया कार्यवाही की गई। लोकायुक्त की कार्रवाई की खबर फैलते ही वन विभाग में हड़कंप के हालात बन गए।


साभार UD news



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...