गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

 
 
राजगढ़ | 


 

 

 




    जिले के कचनारिया में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
    बैठक में कलेक्टर द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा बच्चों के शैक्षणिक स्तर की विस्तार से जानकारी ली उन्होने विद्यालय की समस्या के निदान हेतु आश्वासन देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु केम्प लगाने के निर्देश दिये। विद्यालय की चयन परीक्षा हेतु प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष की आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
    बैठक में प्राचार्य नवोदय श्री जे.के. सक्सेना ने बताया कि विद्यालय के जीर्णोध्दार हेतु नवोदय विद्यालय समिति नोएडा द्वारा 04 करोड़ 98 लाख रूपये स्वीकृत हुये है। स्वीकृत राशि से समिति द्वारा निर्धारित निर्माण कार्य एजेसी के माध्यम से वर्ष प्रारम्भ किया जा चुका है। उन्होने खुजनेर जोड़ पर विद्यालय के नाम को बोर्ड लगवाने की मांग पर कलेक्टर ने ई.ई.पी.एच.डब्यू. को बोर्ड लगवाने एवं निर्माण सड़क पर सफेद पटटी बनवाने के निर्देश दिये। साथ ही विद्यालय के मद से छोटे मोटे कार्यो का प्रस्ताव तैयार स्वीकृति लेकर कार्य करवाने के निर्देश दिये।
    विद्यालय के बाहर तक रात्रि में दो बार पुलिस पेट्रोलिंग विद्यालय में पालकों एवं छात्र/छात्राओं के लिए दो हैण्डपंप का उत्खनन करवाना (एक बालिका छात्रावास के पास एवं एक मंदिर के पास) शासन की योजना के अन्तर्गत विद्यालय में सोलर स्ट्रीट लाईट लगवाना वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की नर्सरी से फूल एवं फलों के पौधे उपलब्ध कराना जिला प्रशासन द्वारा छात्रों हेतु सोलर वाटर हीटर प्लाण्ट की व्यवस्था विद्यालय में मोहनपुरा डेम पाइप लाइन से पेय जल की व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा की गई।
    इस मौके पर सी.ई.ओं. जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालय समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...