भगवानपुरा - मंगलवार को नगर की जिला सहकारी मर्यादित संस्था में जय जवान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत शिविर आयोजित किया गया जिसमें किसानों द्वारा भरे गए गुलाबी आवेदनों का निराकरण किया गया इस दौरान ऋण माफी में लगी आपत्तियों का भी निराकरण हुआ । शाखा प्रबंधक अफजल खान, संस्था प्रबंधक एनएस सोलंकी, सहायक प्रबंधक एनके गुप्ता एवम संस्था के कर्मचारी रेवाराम मेहता ,विजय वास्कले, राकेश चौहान, गौतम लाड़ ,सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे । भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।