गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण की शुरूआत हुई गाडरवारा में 4 हजार 378 किसानों को लगभग 33 करोड़ रूपये की राशि हुई हस्तांतरित

















  •  





















नरसिंहपुर | 


  




  मप्र शासन की कल्याणकारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण गुरूवार को पुराना कॉलेज ग्राउंड (रूद्र मैदान) गाडरवारा में विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में किसानों को किसान सम्मान पत्र/ ताम्रपत्र तथा फसल ऋण माफी पत्र के वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव व वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तरूण भनोत विशिष्ट अतिथि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा, पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा व मप्र राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गिरी गोस्वामी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
      

   कार्यक्रम में विधायक तेंदूखेड़ा श्री संजय शर्मा, प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नरसिंहपुर श्री मैथिलीशरण तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल व पूर्व विधायक श्री दीनदयाल ढिमोले, श्री सुनील जायसवाल, श्री लाखन सिंह पटैल, चौ. चंद्रशेखर साहू, श्री प्रदीप पटैल, श्री सुरेन्द्र पटैल (मंझले भैया), श्री दिनेश जैन आदि की गरिमामय उपस्थिति थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक गाडरवारा श्रीमती सुनीता पटैल द्वारा की गई।
         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जो कर्जमाफी का वचन किसानों को दिया था वह पूरा किया जा रहा है। नरसिंहपुर जिले से किसानों की ऋण माफी के दूसरे चरण की शुरूआत आज हो रही है, जिसमें 50 हजार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक का कर्जा माफ किया जा रहा है।
   

      प्रभारी मंत्री श्री तरूण भनोत ने कहा कि कृषि आधारित इस प्रदेश में अन्नदाताओं की स्थिति बेहतर हो, यह मंशा प्रदेश सरकार मुखिया श्री कमलनाथ की है। किसानों को सशक्त करना उनकी जिम्मेदारी है। गाडरवारा में विकास कार्यों की शुरूआत की जायेगी। बोहानी में गन्ना अनुसंधान केन्द्र के लिए बजट में प्रावधान करने की बात भी कही, यह मांग विधायक श्री संजय शर्मा द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के कारण किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसकी मुआवजा राशि शीघ्र ही किसानों के खातों में भेजी जायेगी। जिला योजना समिति की आगामी बैठक गाडरवारा में आयोजित की जायेगी। जिन किसानों को इस योजना का लाभ मिला है, उसकी सूची जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत में चस्पा की जायेगी।
         कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसानों की पीढ़ा को सरकार ने समझा है और उन्हें इस संकट से निकालने की पहल मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा की गई। शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने अपना वचन वर्तमान चुनौतियों के बाद भी निभाया है। योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की गई है। प्रथम चरण में जिन किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया, उनके लिए सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि खाते संबंधी कमियों को दूर कर लाभ दिलाया जाये। गन्ने की सर्वाधिक खेती नरसिंहपुर जिले में की जाती है, इसके लिए गन्ना कृषकों के साथ परामर्श कर नीति निर्धारण कर कृषकों की समस्याएं दूर की जायेंगी।
         श्री सुरेश पचौरी ने अपने संबोधन में कहा कि रिकव्हरी के आधार पर गन्ना कृषकों को उनकी फसल का भुगतान किया जाये। ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं का लाभ जिले को प्राप्त हो इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति लगातार प्रयास कर रहे हैं।
         श्री निखरा ने कहा कि जिले से जय किसान फसल ऋण माफी के द्वितीय चरण की शुरूआत की गई है। यह मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युवाओं के लिए वचन पत्र के अनुरूप सारे वादे पूर्ण किये जा रहे हैं।
         श्री विवेक तन्खा ने कहा कि गन्ने की उपज का उचित मूल्य किसानों को मिले इसके लिए वे हाईकोर्ट में पैरवी करने तैयार है। साथ ही किसानों पर लगे झूठे प्रकरणों में जिला स्तर पर वकीलों की टीम तैयार कर स्क्रीनिंग की जानी चाहिये। कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाये, ताकि कृषकों की स्थिति बेहतर हो सके।
         विधायक श्री शर्मा ने कहा कि कृषक विसम परिस्थितियों में कृषि कार्य करता है, उसका अधिकार है कि उसे उसकी उपज का सही दाम सही समय पर मिले। सरकार द्वारा मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है, साथ ही भू- माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाई गई है, जो प्रशंसनीय है।
         स्थानीय विधायक श्रीमती सुनीता पटैल ने कहा कि ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी, उसका उन्होंने किसानों के खेतों में पहुंचकर जायजा लिया। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाये जाने को कहा था। ऐसे गांव जो मुख्य सड़क मार्ग से अभी तक नहीं जुड़े हैं, उन्हें जोड़ा जाये। स्थानीय जनता का स्नेह उन्हें हमेशा प्राप्त होता रहा है। उनके कल्याण के लिए वे लगातार कार्य करती रहेंगी। इस अवसर पर श्री दीनदयाल ढिमोले द्वारा भी उदबोधन दिया गया।
         जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में द्वितीय चरण हेतु 4581 कृषकों के खाते में 33.75 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया है, जिसमें 50 हजार रूपये से एक लाख रूपये तक के कुल 4378 किसानों को 32.85 करोड़ रूपये हस्तांतरित किया गया है।‍ जिला सहकारी बैंक के 2765 कृषकों को 20.53 करोड़ रूपये एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों में 1613 कृषकों के खाते में 12.32 करोड़ रूपये स्थानांतरित कर लाभांवित कराया गया है।
         कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों द्वारा सांईखेड़ा में 3 करोड़ 75 लाख रूपये की राशि से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, एसडीएम श्री राजेश शाह, उप संचालक किसान कल्याण श्री राजेश त्रिपाठी, कृषि विकास विभाग अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...