भगवानपुरा- मध्यप्रदेश शासन व कलेक्टर के आदेशानुसार जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत शिविर लगाए जाएंगे। इसमें किसानों से जमा कराए गुलाबी आवेदनों का भी निराकरण किया जाएगा। भग्यापुर सहकारी संस्था में 23 दिसबंर ,भगवानपुरा में 24 दिसबंर, पिपलझोपा में 26 दिसबंर और धुलकोट में 27 दिसंबर को शिविर लगाए जाएंगे। भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।