शनिवार, 7 दिसंबर 2019

झण्डा दिवस पर प्रतीक ध्वज लगाकर प्राप्त की दान राशि

झण्डा दिवस पर प्रतीक ध्वज लगाकर प्राप्त की दान राशि


बुरहानपुर  - आज सशक्त सेना झण्डा दिवस (07 दिसम्बर) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों तथा नागरिकों को एन.सी.सी. के कैडेटो ने प्रतीक ध्वज लगाया और दान राशि प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश साम्राज्य के समय से 7 दिसम्बर को झण्डा दिवस के रूप में मनाये जाने की परम्परा है। झण्डा निधि में एकत्रित राशि का उपयोग सैन्य कर्मिकों एवं उनके परिजनों के लिए संचालित कल्याण कार्यक्रमों में किया जाता है। झण्डा निधि में आम नागरिकों द्वारा दी गई स्वेच्छिक दान राशि का आशय अपनी सेनाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर यह दर्शाता है कि समूचा राष्ट्र उनके साथ है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री के.के.मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...