जिला अधिकारी सुबह फील्ड विजिट कर सफाई कार्य देखें कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश |
अतिक्रमण कर बनाए गए भवनों को तोड़ने की कार्रवाई होगी |
ग्वालियर | |
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर में साफ-सफाई का जो कार्य किया जा रहा है, उसके लिए विधानसभावार प्रत्येक वार्ड में निगरानी एवं निरीक्षण हेतु जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी नोडल अधिकारी उन्हें दी गई जवाबदारी को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ प्रतिदिन प्रात: 6 से 7 बजे के बीच संबंधित वार्ड में मॉर्निंग फील्ड विजिट कर छायाचित्र आवश्यक रूप से भेजें। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उक्त आशय के निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, श्री टी एन सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई कार्य के निरीक्षण के साथ अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लें तथा निरीक्षण करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान ऐसे क्षेत्र जहां भ्रमण के दौरान गंदगी एवं कचरा संग्रहित पाए जाने पर संबंधित वार्ड ऑफीसर का वेतन काटने की कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने नालों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए भवनों को तोड़ने हेतु नगर निगम एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री चौधरी ने नगर निगम एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में बनने वाले भवनों में मापदण्डों के अनुसार सुरक्षा के समुचित प्रबंध हो एवं भवनों में सुरक्षा नियमों का पूर्ण रूप से पालन भी हो। उन्होंने जिले में तलघरों में स्कूलों का संचालन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बैंकों, अस्पतालों में भी कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करें। ऐसा न करने पर संबंधित अस्पतालों के विरूद्ध लायसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। पैथोलॉजी के बाहर चिकित्सक बोर्ड पर अपना फोटो भी अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालय में की गई कार्रवाई के दौरान जो नर्सों को हटाया गया है उन नर्सों में से ऐसी तीन नर्सें जो बेहतर कार्य करने वाली हैं उन्हें शासकीय चिकित्सालय में 31 मार्च तक नियमानुसार वेतन पर रखने की कार्रवाई करने के सिविल सर्जन को निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्र में चाट ठेलों एवं दुकानदारों की बैठक आहुत कर निर्देशित करें कि वह प्लास्टिक के बने कप, गिलास एवं प्लेटों का उपयोग न करें। इनका उपयोग करने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई करें। कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्युत ट्रांसफार्मरों के नीचे खड़ी गाजर घास एवं अन्य प्रकार के कचरे को साफ कराएं, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके एवं ट्रांसफार्मर खुले न रखें। उन्होंने होटल, ढाबों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बाल श्रम की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीएस एवं श्रम निरीक्षक को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जायेगा। जबकि कार्य न करने एवं अपने दायित्वों के प्रति गंभीर न होने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने सड़क पर संग्रहित की गई रेत, गिट्टी एवं भवन सामग्री को हटाने की कार्रवाई कर मौके पर ही फाईन करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम हैल्पलाइन, जन अधिकार कार्यक्रम एवं समय-सीमा के पत्रों की भी समीक्षा की गई। |
सोमवार, 9 दिसंबर 2019
जिला अधिकारी सुबह फील्ड विजिट कर सफाई कार्य देखें कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश अतिक्रमण कर बनाए गए भवनों को तोड़ने की कार्रवाई होगी
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...