जिसमें लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. राकेश लाड़ ने बताया कि रैली का शुभारंभ सावित्री बाई फूले शासकीय कन्या शाला,पुराने जिला चिकित्सालय से प्रातः 9.30 बजे सीएमएचओ डॉ. विक्रमसिंह वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर वापस कन्या शाला पहुंची,इस दौरान शासकीय और निजी महाविद्यालय व स्कूलों के विद्यार्थियों ने एड्स से जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।
समापन अवसर पर सीएमएचओ डॉ.विक्रमसिंह वर्मा,डॉ राकेश लाड़,डॉ. ज़ैनुद्दीन अली, जिला विधिक परिषद के श्री रॉबिन दयाल,मेघा भिड़े आदि ने सम्बोधित भी किया। इस मौके पर डीपीएम श्री भार्गव, जिला एपीडियोलोजिस्ट श्री रविंद्र राजपूत, रेडक्रॉस, रोटरी,स्काउट,गाइड,एनसीसी, छात्र-छात्राएं और अस्पताल प्रबंधन,विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विजय सोनी एवं आभार प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ. राकेश लाड़ द्वारा किया गया।