बुधवार, 11 दिसंबर 2019

जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना जिला जेल भिण्ड में मेगा विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिला जेल भिण्ड में मेगा विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
भिण्ड | 


 

 

 




     राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री जे.के. वर्मा के आदेशानुसार व अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर, 2019 की आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का ऑटो विथ माईक सेट सहित प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार वाहन को जिला मुख्यालय भिण्ड के समस्त न्यायाधीशगण द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार के लिए रवाना किया गया।
    इसी क्रम में जिला जेल भिण्ड में मेगा विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री संजय कुमार द्विवेदी द्वारा मॉं सरस्वती पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री देवेश शर्मा, जेल अधीक्षक श्री ओ.पी. पाण्डेय, डॉ. पुलक जेशवानी, डॉ. सौरभ जैन एवं जिला चिकित्सालय का अन्य संबंधित स्टॉफ भिण्ड सम्मिलित रहा। मेगा शिविर के दौरान कुल 134 बंदीओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।  जिसमें टी.वी. के 70, एच.आई.वी. के 15 एवं हड्डी रोग के 49 बंदीओं की जांच एवं उपचार तथा निःशुल्क दवाईयां वितरण कराई गई।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...