जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को |
- |
ग्वालियर | |
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार सम्पूर्ण देश के साथ-साथ जिला ग्वालियर में जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 14 दिसम्बर 2019 को जिला न्यायालय ग्वालियर/सिविल न्यायालय डबरा एवं भितरवार/कुटुम्ब न्यायालय ग्वालियर एवं श्रम न्यायालय ग्वालियर में एक साथ किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के क्लेम प्रकरण, एनआई एक्ट के डिसऑनर प्रकरण्, पारिवारिक, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, विद्युत संबंधी इत्यादि प्रकृति के लंबित मामलों के प्रकरणों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष विभिन्न बैंकों, फायनेंस कंपनियों, टेलीफोन कंपनियों, विद्युत मण्डल एवं नगर निगम की बकाया वसूली राशि के प्रीलिटिगेशन प्रकरण भी रखे जायेंगे। उक्त नेशनल लोक अदालत हेतु विद्युत कंपनी, नगर निगम एवं बैंकिंग एवं बीमा कंपनियों द्वारा नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है। पक्षकार सीधे नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। उक्त नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु 49 खण्डपीठ गठित की गई हैं, जिसमें जिला न्यायालय, ग्वालियर 38, सिविल न्यायालय डबरा 7, सिविल न्यायालय भितरवार 2, कुटुम्ब न्यायालय 1 एवं श्रम न्यायालय हेतु 1 खण्डपीठों का गठन किया गया है। |
बुधवार, 11 दिसंबर 2019
जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को -
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...