शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

जिला स्तरीय दूरसंचार समिति का गठन

















  •  

























-
खण्डवा |


 

 

 

   
    मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश में दूरसंचार सेवा, इंटरनेट सेवा, अवसंरचना प्रदाताओं द्वारा वायर लाइन या वायरलेस आधारित वाइस या डाटा पहुंच सेवाए उपलब्ध कराने के लिए अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दूरसंचार समिति का गठन किया गया है। जारी आदेश में समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल रहेंगी। इसके अलावा सदस्य के रूप पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद पंधाना, मून्दी, छनेरा एवं ओंकारेश्वर तथा अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई एवं जिला मुख्यालय पर पदस्थ दूरसंचार विभाग भारत सरकार के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। यह समिति नीति के तहत प्रकरणों का परीक्षण कर आगामी कार्यवाही के लिए रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगी।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...