जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता संपन्न |
- |
गुना | |
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन 04 दिसंबर से 06 दिसंबर 2019 तक किया गया। जिसमें गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं का चयन दुग्ध उत्पादन के आधार पर हुआ। कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अर्चना बल्लू चौहान के मुख्य अतिथ्य में आज शुक्रवार को पशु चिकित्सालय परिसर हाट रोड में किया गया। गौवंश गोपाल पुरूस्कार में प्रथम पुरूस्कार बीलाबावडी गुना के श्री धर्मेन्द्र सिंह जाट को 50,000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार कैंट गुना के श्री विवेक सोनी को 25,000 रूपये तथा तृतीय पुरूस्कार भुलाय राघौगढ के श्री केशव धाकड़ को 15,000 रूपये पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। रामगिर कलां आरोन के श्री राजीव यादव, अमोदा आरोन के श्री बृगभान सिंह, लालोनी बमोरी के श्री देवेन्द्र जोगी, ग्राम नोनेरा बमोरी के श्री कैलाश लोधा, बूढेबालाजी गुना के श्री मुकेश राठौर तथा खेजराराम चांचौडा के श्री छीतरलाल लोधा को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में 5-5 हजार रूपये राशि प्रदान की गई। भैंसवंशीय गोपाल पुरूस्कार में प्रथम पुरूस्कार सिंगवासा गुना के श्री गुरूप्रीत सिंह को 50,000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार गुना के श्री जगदीश शिवहरे को 25,000 रूपये, तृतीय पुरूस्कार बूढेबालाजी गुना के श्री मुकेश राठौर को 15,000 रूपये राशि प्रदान की गई। सांत्वना पुरूस्कार के रूप में कुमरया राघौगढ के श्री गुलाब सिंह, ग्राम नोनेरा बमोरी के श्री कैलाश लोधा, गुना के श्री राजवीर सिंह यादव, सिंगवासा गुना के श्री देवेन्द्र सिंह यादव, पुरैनी राघौगढ के श्री भगवान सिंह यादव एवं पुरेनी राघौगढ के श्री ज्ञानसिंह यादव को 5-5 हजार रूपये राशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। आयोजित कार्यक्रम में श्री हनुमंत सिंह दावतपुरा, उप संचालक कृषि श्री अशोक उपाध्याय, उप संचालक उद्यानिकी श्री एस.के.एस. राठोर, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. एम.एस. कुशवाह, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. आशीष सोनी एवं जिले के उन्नत पशुपालक तथा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उप संचालक पशुपालन विभाग गुना डॉ. रवि प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। |
शनिवार, 7 दिसंबर 2019
जिला स्तरीय गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता संपन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...