बुधवार, 4 दिसंबर 2019

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

















  •  




























जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
 
हरदा | 


 

     कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन एवं पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे द्वारा अयोध्या प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करने तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि आगे भी निर्णय का सम्मान करते हुए जिले में  शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि आगामी 6 दिसम्बर को अयोध्या में हुई घटना की बरसी पर विशेष सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाएं। उन्होंने कहा कि जिले में अभी भी धारा 144 लागू है। अतः किसी भी प्रकार के रैली, जुलूस आदि के लिए एसडीएम से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र वर्धमान सहित अन्य अधिकारीगण एवं समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...